पोर्ट ब्लेयर : अंडमान के रोस द्वीप में 26 जनवरी को लंगर डालते समय डूबी पर्यटक नौका एमवी एक्वा मरीन की मालकिन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आई जया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. कल उसे अदालत में पेश किया गया जिसने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पर्यटक नौका के डूबने से 21 पर्यटकों की मौत हो गई थी. पुलिस उपाधीक्षक एन रशीद तथा इन्स्पेक्टर एस एस राठौर की अगुवाई में एक दल हादसे के कारणों की जांच कर रहा है. अब तक कई गवाहों के बयान लिए जा चुके हैं. विशेषज्ञों ने पानी में डूबी नौका की तस्वीरें भी ली हैं. पूर्व में इस नौका के प्रबंधक एवं चालक दल को पुलिस हिरासत में लिया गया था.