इंजीनियरिंग व आइटीआइ की योग्यता प्राप्त करने के बाद यदि आप प्राइवेट सेक्टर के बजाय सरकारी नौकरी के साथ कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसरो आपको एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में इसरो ने अपने स्पेस एप्लीकेशन सेंटर में साइंटिस्ट/ इंजीनियर व टेक्नीशियन समेत 249 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. वक्त रहते इन पदों के लिए आवेदन कर आप अपने कैरियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं.
इसरों के बड़े सेंटर्स में से एक स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी), अहमदाबाद ने साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट और ड्राफ्ट्समैन समेत कुल 249 पदों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. पदों के अनुसार निर्धारित की गयी योग्यता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 अगस्त, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या 249 है, जिसमें साइंटिस्ट/इंजीनियर के 88, जूनियर प्रोड्यूसर का एक, सोशल रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट के एक-एक, टेक्निकल असिस्टेंट के 28, प्रोग्राम असिस्टेंट के दो, साइंटिफिक असिस्टेंट के 11, टेक्नीशियन बी के 101, लाइब्रेरी असिस्टेंट का एक और ड्राफ्ट्समैन के सात पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीए एवं पद से संबंधित विषय में बीइ/बीएड, एमइ/एमटेक, एमएससी/ एमटेक की योग्यता रखनेवाले उम्मीदवार साइंटिस्ट के पद पर, फिल्म एंड टीवी निर्माण कार्यक्रम/ विकास संचार/ जन संचार में पीएचडी की योग्यता के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर का ज्ञान व अंगरेजी और हिंदी भाषा में अच्छी कमान रखनेवाले उम्मीदवार जूनियर प्रोड्यूसर के पद पर, सामाजिक कार्य/ समाजशास्त्र/ विकास संचार/ जन संचार में पीएचडी करनेवाले उम्मीदवार सोशल रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट के पद पर, पद से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर और 10वीं के साथ पद से संबंधित ट्रेड में आइटीआइ डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार टेक्नीशियन बी के पद पर आवेदन कर सकते हैं. पदानुसार तय की गयी शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए अावेदन करनेवाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 29 अगस्त, 2016 के अनुसार की जायेगी. आरक्षित वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान
साइंटिस्ट इंजीनियर, सोशल रिसर्च ऑफिसर और जूनियर प्रोड्यूसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600-39,100 + 5400 रुपये ग्रेड पे, टेक्नीशियन बी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 5,200-20,200 + 2,000 रुपये ग्रेड पे व अन्य पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300-34,800 + 4,800 रुपये ग्रेड पे वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
साइंटिस्ट इंजीनियर, सोशल रिसर्च ऑफिसर और जूनियर प्रोड्यूसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिग साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. अन्य पदाें पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित व कौशल परीक्षा पास करनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त, 2016 तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.sac.gov.in/vyom_publishing/Event/378/sac-decu022016.pdf