कश्मीर : आतंकी हमले में जामताड़ा के प्रमोद कुमार शहीद
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आतंकी हमले से एक सीआरपीएफ अधिकारी शहीद हो गये. शहीद अधिकारी प्रमोद कुमार बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले थे. उनका संबंध झारखंड के जामताड़ा से भी था. जहां उनका परिवार रहता है. कल विमान से उनका शव लाया जायेगा व अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में मंत्री रणधीर सिंह शामिल […]
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आतंकी हमले से एक सीआरपीएफ अधिकारी शहीद हो गये. शहीद अधिकारी प्रमोद कुमार बिहार के बख्तियारपुर के रहने वाले थे. उनका संबंध झारखंड के जामताड़ा से भी था. जहां उनका परिवार रहता है. कल विमान से उनका शव लाया जायेगा व अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में मंत्री रणधीर सिंह शामिल होंगे. गौरतलब है कि आज कश्मीर घाटी में आतंकियों के साथ मुठभेेड़ में पांच आतंकी मारे गये वहीं सीआरपीएफ के एक कमांडेट शहीद हो गये.
आतंकवादियों ने सुबह शहर के नौहाटा क्षेत्र में हमला किया जिसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया और नौ अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए है.सुबह करीब साढे सात बजे शुरू हुई मुठभेड में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकवादी भी मारे गये.अधिकारी ने कहा कि 12 अगस्त को बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झडपों के दौरान सिर में चोट लगने से घायल हुए इशफाक अहमद भट ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया.
कश्मीर : आतंकी हमले में जामताड़ा के प्रमोद कुमार शहीद 2
स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर रोक जारी रही.शनिवार शाम से ब्राडबैंड सेवाएं ठप रहीं जबकि मोबाइल सेवाओं को रात में बंद कर दिया गया. पिछले दस साल से स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान सभी मोबाइल फोन सेवाओं पर रोक रहती है लेकिन बीएसएनएल कनेक्शन सेवाएं आज भी जारी रहीं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘केवल बीएसएनएल पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन काम कर रहे हैं जबकि केवल लाल चौक, सोनावर और बेमिना टेलीफोन एक्सचेंज पर ब्राडबैंड सेवाएं उपलब्ध हैं.’ आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कर्फ्यू, पाबंदियों और अलगाववादी समर्थित हडतालों से घाटी में जनजीवन आज लगातार 38वें दिन प्रभावित रहा