जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के मार्ग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए. श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजीत साहू ने कहा कि भूस्खलन बाणगंगा-अर्द्धकुमारी मार्ग पर करीब आधी रात को हुआ और मलबा उस शरणस्थल पर गिरा जहां तीर्थयात्री बैठे थे.
Advertisement
वैष्णोदेवी जाने वाले मार्ग में भूस्खलन से तीन श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत
जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णोदेवी गुफा मंदिर के मार्ग में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन श्रद्धालुओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए. श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजीत साहू ने कहा कि भूस्खलन बाणगंगा-अर्द्धकुमारी […]
सीईओ ने कहा, ‘‘पांच वर्षीय एक बच्चे समेत तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड दिया.’ सीईओ ने बताया कि पीडितों की पहचान बेंगलोर के 29 वर्षीय शशिधर कुमार, चंडीगढ निवासी 30 वर्षीय बिंदु साहनी और उनके पांच वर्षीय बेटे विशाल के रुप में हुई और एक अन्य व्यक्ति की पहचान रियासी के 32 वर्षीय सादिक के रुप में हुई है जो ‘टट्टूवाला’ था. रियासी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय राणा ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल भी हुए हैं.उन्होंने बताया कि उनमें से सात को प्राथमिक उपचार दिया गया है और गंभीर रूप से घायल दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल पर तत्काल बचान अभियान चलाया गया.साहू ने बताया कि अनुग्रह राशि दी जा रही है और मृतकों के शवों को स्थानांतरित किए जाने के प्रबंध किए जा रहे हैं.कुछ घायलों की पहचान चंडीगढ के सूरज कांत साहनी (36), हरियाणा के वेद सिंह (69) एवं नरयाणी (58) बेंगलोर के पारस (आठ) एवं संतोष (28) के रूप में की गई है. एसीपी ने बताया कि यात्रा कुछ घंटों तक बाधित रहने के बाद बहाल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement