27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्ला की जमानत याचिका खारिज

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला को यहां कथित रूप से धमकाने के लिए गिरफ्तार किये गये आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत याचिका खारिज कर दी. आप विधायक को पुलिस ने शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह प्रेस वार्ता कर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस उक्त […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एक महिला को यहां कथित रूप से धमकाने के लिए गिरफ्तार किये गये आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत याचिका खारिज कर दी. आप विधायक को पुलिस ने शनिवार को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह प्रेस वार्ता कर आरोप लगा रहे थे कि पुलिस उक्त महिला पर दबाव बना रही है कि वह उनके खिलाफ गलत बयान दे. महिला ने विधायक पर आरोप लगाया था कि वह अपने आवास लौट रही थी तो एक वाहन ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया और उस वाहन में विधायक खान बैठे थे.

आप विधायक अमानतुल्ला को एक महिला को कथित रूप से धमकाने और हत्या के प्रयास के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महिला ने आरोप लगाया था कि विधायक के पास जब वह बिजली कटने का मुद्दा उठाने के लिये गयी तो उन्होंने कथित तौर पर उसकी हत्या का प्रयास किया था. विधायक को एक स्थानीय अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत भेज दिया था. आज सुनवाई के बाद कोर्ट ने अमानतुल्ला के जमानत याचिका को खारिज कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें