27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल समेत तीन मंत्रियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज

नयी दिल्ली: धरना देने के मामले में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री, सोमनाथ भारती, मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.एफआइआर में सभी पर भड़काऊ और उत्तेजक भाषण देने का आरोप लगाया गया है. दिल्‍ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल और उनके साथियों […]

नयी दिल्ली: धरना देने के मामले में आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री, सोमनाथ भारती, मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.एफआइआर में सभी पर भड़काऊ और उत्तेजक भाषण देने का आरोप लगाया गया है. दिल्‍ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल और उनके साथियों ने धारा 144 का अवमानना किया है और उनके समर्थकों ने भीड़ को उकासाने की कोशिश की.

एक स्थानीय अदालत ने गत सप्ताह दक्षिण दिल्ली में कथित तौर पर कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नेतृत्व में मारे गये छापे के बारे में आज पुलिस को प्रगति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया। अदालत ने इस घटना से संबंधित एक अन्य अफ्रीकी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया.

यह महिला चाहती है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाये.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चेतना सिंह ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण से 15-16 जनवरी की रात की उस घटना की गयी जांच के संबंध में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया जिसमें तीन अन्य विदेशी महिला भी कथित तौर पर पीडि़त हैं.

अदालत ने कहा, डीसीपी दक्षिण को 25 जनवरी तक रिपोर्ट दायर करनी चाहिए.अफ्रीकी महिला आधी रात में मारे गए छापे के संबंध में अलग प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जबकि इससे पहले एक अन्य विदेशी महिला ने गत सप्ताह अदालत से इसी तरह के राहत की मांग की थी.दिल्ली पुलिस ने पहली याचिका के आधार पर 19 जनवरी को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला पहले ही दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें