नयी दिल्ली: धरना देने के मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री, सोमनाथ भारती, मनीष सिसोदिया और राखी बिड़ला के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
एक स्थानीय अदालत ने गत सप्ताह दक्षिण दिल्ली में कथित तौर पर कानून मंत्री सोमनाथ भारती के नेतृत्व में मारे गये छापे के बारे में आज पुलिस को प्रगति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया। अदालत ने इस घटना से संबंधित एक अन्य अफ्रीकी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया.
यह महिला चाहती है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाये.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट चेतना सिंह ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण से 15-16 जनवरी की रात की उस घटना की गयी जांच के संबंध में रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया जिसमें तीन अन्य विदेशी महिला भी कथित तौर पर पीडि़त हैं.
अदालत ने कहा, डीसीपी दक्षिण को 25 जनवरी तक रिपोर्ट दायर करनी चाहिए.अफ्रीकी महिला आधी रात में मारे गए छापे के संबंध में अलग प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जबकि इससे पहले एक अन्य विदेशी महिला ने गत सप्ताह अदालत से इसी तरह के राहत की मांग की थी.