वाराणसी : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को कोई और आदमी नहीं मिला जो उसने एक ऐसे आदमी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया, जिसने हत्याएं करवाईं और महिलाओं की इज्जत लुटवायी. यादव ने आज यहां पार्टी की ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘भाजपा को कोई दूसरा आदमी नहीं मिला, जिसने हत्याएं करवाई, महिलाओं की इज्जत लुटवायी, उसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया.’’
सपा मुखिया ने कहा ‘‘नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश को गुजरात बना देंगें. वह कत्लेआम कराना चाहते हैं. क्या उन्होंने गुजरात में बेरोजगारी भत्ता दिया है. किसानों का कर्ज माफ किया है. कहते हैं कि लोगों को रोजगार दिया. उन्होंने झूठ और अफवाहें फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया.’’यादव ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद अहमदाबाद दौरे का जिक्र करते हुए कहा ‘‘हम और कई अन्य नेता वहां गये तो मोदी ने कहा कि जान चली जाएगी. हमारी जिम्मेदारी नहीं है.’’