नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान को सलाह है कि वह अपने पड़ोसियों के आंतरिक मामलों से दूरी बनाए रखे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत पर और घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ कुछ सख्त टिप्पणियां की हैं.
Advertisement
शरीफ ने किया बुरहान का समर्थन, भारत ने कहा पड़ोसियों के आंतरिक मामलों में दखल न दें पाक
नयी दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मीडिया को बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान को सलाह है कि वह अपने पड़ोसियों के आंतरिक मामलों से दूरी बनाए रखे. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद ने हिज्बुल कमांडर बुरहान […]
लंदन में ओपन हार्ट सर्जरी कराके लौटे शरीफ ने शुक्रवार को बुरहान के मारे जाने के बाद हिंसा में 23 लोगों की मौत के घटनाक्रम को भुनाने का प्रयास करते हुए वानी की मौत पर और बलों की गोलीबारी में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.अत्यधिक बल प्रयोग की निंदा करते हुए शरीफ ने कहा, ‘‘इस तरह के दमनकारी कदम जम्मू कश्मीर के बहादुर लोगों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरुप आत्मनिर्णय के उनके अधिकारों का इस्तेमाल करने की मांग से वंचित नहीं कर सकते.’ भारत के खिलाफ बोलते हुए सईद ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री के बयानों का स्वागत किया और कहा कि पाकिस्तान सरकार को ऐसे समय पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दे को उठाना चाहिए जब आंदोलन ने गति पकड़ ली है.
वानी और अन्य लोगों के लिए शुक्रवार को लाहौर में गायबाना नमाज की योजना बनाने वाले सईद ने कहा कि कश्मीर में मुद्दों का समाधान कश्मीरी जनता की आकांक्षाओं के अनुरुप होना चाहिए.जमात-उद-दावा प्रमुख सईद ने एक रिकॉर्ड किये गये संदेश में कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान सरकार से दरख्वास्त करता हूं कि इस अवसर का फायदा उठाए और आजादी मांगने वालों के लिए खुले समर्थन की घोषणा करे.’ एक अन्य बयान में सईद ने कहा कि कश्मीरियों की हत्या और उनके जनाजे पर गोलीबारी ‘‘आतंकवाद का बदतर स्वरुप’ है. उसने कहा, ‘‘कश्मीरियों को अब और बल प्रयोग करके गुलाम नहीं बनाया जा सकता हम कश्मीरियों का समर्थन करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement