मुंबई : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को येड़ा कह डाला और ये शब्द ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग येड़ा शब्द के तरह तरह के अर्थ निकाल कर चुटकी ले रहे हैं. येड़ा के लिए संजय दत्त को याद किया.
मराठी बोलने वालों बताओ तो जरा क्या वह सही कह रहे हैं?
-सच फार आप
टीचर- बच्चों इस कहावत का मतलब बताओ-कढ़ाई कहे तवे को काला.
बच्चे- शिंदे ने केजरीवाल को येड़ा बोला
-द बैड डॉक्टर
आज का शब्द- येड़ा
-जॉय
आप की बीइंग येड़ा लिखी टीशर्ट सलमान खान की बीइंग ह्यूंमन टीशर्ट को तगड़ा कंप्टीशन दे सकती हैं.
अभिषेक लेंका
असल में शिंदे ने कहा है येड़ा है पर मेरा है. आखिरकार केजरीवाल कांग्रेस के कारण ही तो सीएम बने हैं.
– मीडिया क्रुक्स
शिंदे जी येड़ा को राष्ट्रीय शब्द बनाने के लिए धन्यवाद. अब देखिए हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
-विन्नी