नयी दिल्ली : देशभर में आम आदमी पार्टी की साख को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक नई जंग छेड़ी है. अब वे पूरे देश की जनता के साथ संपर्क बनायेंगे और उनसे सोशल मीडिया, फोन काल और टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से बात करेंगे. लोगों तक पहुंचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 जुलाई से इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे जिसका नाम ‘टॉक टूएके’ रखा गया है. यहां एके का अर्थ अरविंद केजरीवाल है.
केजरीवाल का यह कार्यक्रम संवादात्मक होगा. केजरीवाल का कार्यक्रम ‘टॉक टूएके’ एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर है. यह कार्यक्रम ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब और अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही है.
गोवा और पंजाब में पार्टी की सीधी टक्कर एनडीए से होगी. जहां गोवा में भाजपा नित सरकार है वहीं पंजाब में आकाली दल की सरकार है जो भाजपा गठबंधन से चल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों पार्टी को मजबूत करने के लिए पंजाब में डेरा जमाए हुए हैं.