नयी दिल्ली: अफ्रीकी मूल की महिलाओं के खिलाफ मध्य रात्रि में की गई छापेमारी की कथित तौर पर अगुवाई करने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज कहा कि दिल्ली महिला आयोग से उन्हें अभी कोई नोटिस नहीं मिला है.
भारती ने पत्रकारों से बचने का प्रयास करते हुए सिर्फ इतना कहा, ‘‘मुझे महिला आयोग से अभी नोटिस नहीं मिला है.’’ इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा, ‘‘हमने उनसे :भारती: कल उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं आए. हम संबंधित एसएचओ के जरिए फिर सम्मन भेज रहे हैं. अगर वह फिर नहीं आते हैं तो हम उप राज्यपाल और पुलिस आयुक्त से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहेंगे.’’