मुंबई :केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पुलिस में अपने खुद के दिनों को याद करते हुए अरविंद केजरीवाल को ‘येड़ा’ (पागल) मुख्यमंत्री करार देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.शिंदे ने कहा, ‘‘जब मैं मुंबई के बांद्रा इलाके में खेरवाडी थाने में था तो मुझे इसलिए छुट्टी नहीं मिली थी क्योंकि दंगे चल रहे थे. इसी तरह कल दिल्ली में एक पागल मुख्यमंत्री की वजह से मुझे पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त करनी पड़ी.’’
मराठवाड़ी के हिंगोली में एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने 1970 के दशक का एक वाकया याद किया जिस समय वह पुलिस में थे और उन्हें शादी के बाद काम के कारण छुट्टी नहीं मिली थी.