नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के अफसरों को निलंबित करने की मांग को लेकर सोमवार से धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल के प्रति मंगलवार शाम को पुलिस की ओर से कुछ कड़े कदम उठाये जा सकते थे. बताया जा रहा है कि अगर केजरीवाल अपने समर्थकों के साथ धरना समाप्त नहीं करते तो उन्हें जबरन हटाया जा सकता था.
दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी की ओर से बार-बार कानून व्यवस्था तोड़ने पर काफी नाराज थी. आप के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ बदसुलूकी और पत्थर बाजी भी की. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा अब अराजकता बर्दाशत से बाहर है. उन्होंने बताया प्रदर्शनकारी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले रह हैं, आप के कार्यकर्ता कई दफा पुलिस वालों पर हमला भी किया है जो बर्दाशत नहीं किया जा सकता है.