नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने आज कहा कि उसे झारखंड के पकरी बरवाडीह कोयला खदान में अवैध खनन का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार कानून और व्यवस्था बनाये रखने में मदद नहीं कर रही है. एनटीपीसी ने सरकार से इस मामले पर गौर करने को कहा है.
एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अरुप राय चौधरी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों में खनन कार्य शुरु हुए हैं, वह अवैध खनन का मामला है. पकरी बरवाडीह कोयला खदान उन्हीं में से एक है. राज्य सरकार कानून और व्यवस्था के मामले में मदद नहीं कर रही है, इसीलिए हम खनन कार्य नहीं कर पा रहे हैं और स्थानीय लोग खनन कर रहे हैं.’’ देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पाद कंपनी ने आरोप लगाया कि पकरी बरवाडीह खदान के आसपास बेतरतीब तरीके से अवैध खनन हो रहा है. कंपनी झारखंड में कोयला खदानों का भी विकास कर रही है.