चेन्नई: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘चायवाला’ संबंधी अपने कटाक्ष पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर नेताओं के खिलाफ निजी हमला शुरु करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने केवल सटीक जवाब दिया था.
अय्यर ने कहा, ‘‘मोदी ने निजी हमला शुरु करके हमारे राजनीति के स्तर को नीचे गिराने का काम शुरु किया है जो हमारे ( कांग्रेस ) नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’मोदी के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पर कटाक्ष करते हुए अय्यर ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री इस सदी में इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते, एआईसीसी के स्थल पर उनके लिए एक चाय की दुकान रखी जायेगी.