19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस और भाजपा ने केजरीवाल के आंदोलन के तरीके की आलोचना की

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज यहां धरना दिए जाने की कड़ी आलोचना करते उनकी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने कहा कि सरकार सड़कों से नहीं चलाई जा सकती है जबकि भाजपा ने इस रवैये को ‘‘अराजकता और नौटंकी’’ बताया. केजरीवाल और उनके कुछ मंत्रियों ने अभूतपूर्व कदम […]

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज यहां धरना दिए जाने की कड़ी आलोचना करते उनकी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस ने कहा कि सरकार सड़कों से नहीं चलाई जा सकती है जबकि भाजपा ने इस रवैये को ‘‘अराजकता और नौटंकी’’ बताया.

केजरीवाल और उनके कुछ मंत्रियों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए आज यहां रेल भवन के बाहर धरना शुरु किया और उन पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने दक्षिण दिल्ली में कथित वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे लोगों के यहां छापा मारने की मांग मानने से इंकार कर दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपने पद की गरिमा बनाये रखने की अपील करते हुए जांच पूरी होने तक दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें मुख्यमंत्री के पद की गरिमा बनाये रखनी चाहिए और न्यायिक जांच पूरी होने तक इंतजार करना चाहिए.

वह एक मुख्यमंत्री हैं..जो कि एक उच्च पद है. उन्हें सहयोग करना चाहिए.’’कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि अफसरशाह से समाजिक कार्यकर्ता और उसके बाद राजनीतिक बने केजरीवाल को समझना चाहिए कि कोई सरकार धरनों से नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा,‘‘केजरीवाल समङों कि सरकार विधासभाओं या संसद से चलती है सड़कों से नहीं.’’इसी दल के सचिव संजय निरुपम ने केजरीवाल को सलाह दी कि वह धरना छोड़ कर सरकार चलाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को केंद्र से बातचीत के द्वारा मामले का समाधान निकालना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें