23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिंदे ने कहा, सुनंदा मामले में त्वरित जांच के आदेश

नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पुलिस से केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच तेजी से करने को कहा है.शिंदे ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (थरुर ने) मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है. मैंने संबद्ध […]

नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पुलिस से केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच तेजी से करने को कहा है.शिंदे ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (थरुर ने) मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है. मैंने संबद्ध लोगों से बात कर ली है और वे ऐसा कर रहे हैं.’’ मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरुर ने कल गृह मंत्री को पत्र लिख कर उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुनंदा की मौत की तेजी से जांच कराने का आग्रह किया था और इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही थी.

उन्होंने कहा था कि मीडिया में आ रही अनर्गल बातों से वह व्यथित हैं.पत्र में 57 वर्षीय थरुर ने कहा है कि संबद्ध अधिकारियों से जांच में तेजी लाने को कहा जाये ताकि इस मामले की सचाई जल्दी से जल्दी सामने आ सके. सुनंदा गत शुक्रवार शाम को दक्षिण दिल्ली के एक होटल के कमरे में अपने बिस्तर पर मृत पायी गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें