नयी दिल्ली: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पुलिस से केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले की जांच तेजी से करने को कहा है.शिंदे ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने (थरुर ने) मुझे पत्र लिखकर तेजी से जांच कराने का आग्रह किया है. मैंने संबद्ध लोगों से बात कर ली है और वे ऐसा कर रहे हैं.’’ मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरुर ने कल गृह मंत्री को पत्र लिख कर उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुनंदा की मौत की तेजी से जांच कराने का आग्रह किया था और इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही थी.
उन्होंने कहा था कि मीडिया में आ रही अनर्गल बातों से वह व्यथित हैं.