जम्मू :शहर के बाहरी क्षेत्र रूपनगर में स्थित एक धार्मिक स्थल में घुसकर एक गुज्जर युवक द्वारा की गई तोड़फोड़ और जानीपुर थाने में मंदिर के महंत के साथ की गई मारपीट के बाद मंगलवार को जमकर बवाल हुआजिसके बाद इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
कल रात हुई हिंसा पर डीएम सिमरनदीप सिंह ने बताया कि अधिकतर प्रदर्शनकारी नशे में थे. धार्मिक स्थल को अपवित्र करने का मामला जुड़ा था जिसपर डीएम ने कहा कि आरोपी शख्स पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. कल रात भड़की हिंसा को देखते हुए जम्मू में सुरक्षा के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज को बंद कर दिया गया है. डीएम ने बताया कि धारा 144 की जरूरत नहीं, परिस्थिति अब काफी नियंत्रण में. घटना के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं लग पाई. उन्होंने बताया कि भीड़ के उग्र होने पर लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले दागे गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू में ‘‘दिमागी रुप से अस्थिर’ एक व्यक्ति ने कल एक धार्मिक स्थल में तोडफोड की, जिसके विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड ने पुलिस चौकी पर हमला किया और कुछ वाहनों में आग लगा दी. यह प्रदर्शन रुक-रुककर सात घंटे तक चला.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति शाम में जानीपुर स्थित एक धार्मिक स्थल में कथित रुप से घुसा और उसने कुछ चीजों और खिडकी के शीशों के तोड दिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद बडी तादाद में लोग सडकों पर उतर आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को पकडने की मांग की. जम्मू उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और तीन वाहनों में आग लगा दी. बहरहाल, मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.