शिमला : प्रियंका गांधी वाड्रा हिमाचल प्रदेश में अपने सपनों का घर बना रहीं हैं जिसे देखने उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल पहुंचीं. यहां सोनिया और प्रियंका एक घंटे तक बगीचे में टहलते नजर आए और वादियों का आनंद लिया. खबर है कि प्रियंका और रॉबर्ट के इस घर का काम लगभग पूरा हो गया है. आपको बता दें कि 2007 में प्रियंका ने इसे खरीदा था. मां सोनिया बेटी के घर को देख काफी खुश नजर आयीं. उन्होंने बेटी के साथ काफी वक्त गुजारा और वहां लगे छायादार वृक्षों का आनंद लिया. गौरतलब है कि उनके इस घर को लेकर कई विवाद भी चल रहे हैं. एक बार घर के 40 प्रतिशत ढांचा गिराने को लेकर भी खबरें आई थीं.
घर को देखने के क्रम में दोनों सोमवार को दिल्ली से विमान के जरिए चंडीगढ पहुंचीं और सडक मार्ग से यहां आईं तथा यहां से 15 किलोमीटर दूर छाराब्रा में एक होटल पहुंचीं. वहां से वे मकान के निर्माण स्थल पहुंचीं और वहां करीब दो घंटे रहीं. एनएसजी ने विला के आसपास के समूचे इलाके को घेर लिया था. विला उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास द रिटरीट के नजदीक है. दोनों यहां आज तक रुकेंगी और 15 जून को दिल्ली रवाना होंगी.