जयपुर: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की लेखिका पत्नी लुई खुर्शीद ने आज यहां कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कृत्यों ने दर्शा दिया है कि वह ‘क्रांतिकारी’ हैं और उनके पास शासन की कोई जानकारी नहीं है.
जयपुर साहित्य महोत्सव से इतर लुई ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिखा दिया है कि वह शास्वत क्रांतिकारी हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कैसे शासन चलाया जाता है और यह सब उन्होंने जो भी कार्रवाई की है उससे दिखता है.’’ उन्होंने कहा कि लोगों को लंबे समय तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘‘हम सब चुनाव का सामना करते हैं. हम सब चुनाव में वादे करते हैं और आज के समय में एक बेहद गंभीर बात हो रही है कि लोगों को लंबे समय तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. आप ऐसे वादे करते हैं जिसे आप पूरा नहीं कर सकते तो अगले चुनावों में आपको भी उसका सामना करना पड़ेगा.’’ लुई यहां अपनी पुस्तक ‘‘ट्रैवेल्स विद चाची’’ के विमोचन के सिलसिले में आई थीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लंबे-चौड़े और गैर यथार्थवादी दावे कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘50 और उससे अधिक सीटें हासिल करने या मोदी और केजरीवाल के बीच सीधा मुकाबला होने के संबंध में उनके लंबे चौड़े दावे छलावा है.’’ केंद्रीय मंत्री शशि थरुर को इस पुस्तक का विमोचन करना था लेकिन अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की कल रात मौत होने की वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.