पत्नी सुनंदा की मौत से सदमे में थरुर, तबीयत खराब, एम्स में भर्ती
नयीदिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को कल दिल्ली के एक पांचसितारा होटल में मृत पाया गया. सुनंदा अपने पति और एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार के बीच कथित अफेयर से दुखी थीं.
शशि थरूर और सुनंदा दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटेल लीला पैलेस के कमरा नंबर 345 में ठहरे हुए थे. दोनों गुरुवार को होटेल में आए थे. शशि थरूर के पीएस अभिनव कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर में पुताई के काम के कारण दोनों होटेल में ठहरे थे. शुक्रवार सुबह शशि थरूर होटेल से ही तैयार होकर एआईसीसी की बैठक में गए थे.
कौन हैं मेहर तरार
मेहर तरार पाकिस्तान के लाहौर में रहती हैं, वह स्वतंत्र पत्रकार हैं और मशहूर अखबारडेली टाइम्समें भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने माना है कि वह थरूर से दो बार मिल चुकी हैं. थरूर से उनकी पहली मुलाकात भारत में हुई और दूसरी बार वे दुबई में मिले थे.
पिछले दिनों जब सुनंदा पुष्कर ने आईएसआई एजेंट कहा तो बिफर पड़ीं. कहा, मुझे आईएसआई एजेंट बताया जिससे मेरी जिंदगी संकट में पड़ गई. पिछले साल 23 अक्टूबर के कॉलम ‘माई कॉर्नर’ में शशि थरूर के बारे में लिखा, ‘क्या शशि थरूर के कूल वर्ड्स की तारीफ करूं (एक ऐसा व्यक्ति जिसकी आवाज मंत्रमुग्ध कर देती है.) इसी लेख मेंअमिताभ बच्चन, इमरान खान,शाहरुख खान की भी तारीफ है. एक कॉलम में अपनी जिंदगी में आने वाले ‘खास आदमी’ का जिक्र भी किया. पर उसका नाम नहीं बताया. माना जाता है कि यह व्यक्ति शशि थरूर ही थे. हालांकि उन्होंने लगातार इस बात का खंडन किया.