24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस/बीडीएस नीट-II से सीट करें पक्की

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भविष्य का सपना संजोनेवालों की कमी नहीं है. अक्सर 12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बेहतर विकल्प के तौर पर इंजीनियरिंग या मेडिकल क्षेत्र को ही तवज्जो देते हैं. कैरियर की गारंटी के देनेवाला मेडिकल क्षेत्र परंपरागत प्रोफेशनल क्षेत्र के रूप में ग्रामीण छात्रों तक अपनी पहुंच बना चुका है. एमबीबीएस […]

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भविष्य का सपना संजोनेवालों की कमी नहीं है. अक्सर 12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बेहतर विकल्प के तौर पर इंजीनियरिंग या मेडिकल क्षेत्र को ही तवज्जो देते हैं. कैरियर की गारंटी के देनेवाला मेडिकल क्षेत्र परंपरागत प्रोफेशनल क्षेत्र के रूप में ग्रामीण छात्रों तक अपनी पहुंच बना चुका है. एमबीबीएस और बीडीएस जैसे प्रमुख कोर्स में दाखिले के लिए छात्र एआइपीएमटी या स्टेट पीएमटी के लिए लाखों की संख्या में जोर-आजमाइश करते हैं.
अब इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय स्तर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार और भारत सरकार के अध्यादेश के मुताबिक एक संयुक्त परीक्षा ‘राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2’ यानी नीट -II का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नीट-I का आयोजन पहले हो चुका है.
माननीय उच्चतम न्यायालय के रिट याचिका (सिविल) संख्या 261/2016 व अन्य संबंधित मामलों में दिये गये निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को नीट-II के लिए आवेदन का मौका दिया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए आप 25 जून, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें नीट-2 के बारे में
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-II (नीट-II) 24 जुलाई, 2016 को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा में तीन घंटे अवधि का एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें कुल 180 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हल करने होंगे. टेस्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) से प्रश्न पूछे जायेंगे. इस प्रश्नपत्र के लिए आप हिंदी या अंगरेजी भाषा का चयन कर सकते हैं. टेस्ट के निर्धारित पाठ्यक्रम मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार होगा. प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर चार अंक दिये जायेंगे और गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जायेगा.
आयु सीमा : एमबीबीएस/ बीडीएस कोर्स में प्रवेश के समय या 21 दिसंबर-2016 को आवेदक की आयु 17 वर्ष से कम और 25 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
टेस्ट में शामिल होने की योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी और इंगलिश विषयों के साथ 12वीं या अर्हता परीक्षा के अंतिम वर्ष में शामिल हो रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
नीट-2 शामिल होने के लिए निर्देश : माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार निम्न लिखित आवेदन के पात्र हैं.
1-ऐसे उम्मीदवार जो एआइपीएमटी-2016/ एनइइटी-I में पंजीकरण नहीं करा सके थे.
2-अभ्यर्थी जो एआइपीएमटी-2016/ एनइइटी-I में पंजीकृत थे, लेकिन टेस्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे.
3-एनइइटी-I के दावे को त्यागने की शर्त पर वह अभ्यर्थी जो एआइपीएमटी-2016/ एनइइटी-I में पंजीकृत थे और एनइइटी-I उपस्थित हुए थे, लेकिन जिन्हें आशंका है कि वह अच्छी प्रकार से तैयारी नहीं कर पाये थे.
सफलता के निर्धारित सिलेबस की तैयारी
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने पाठ्यक्रम निर्धारित कर रखा है. इसकी तैयारी के लिए आपको 11वीं और 12वीं की एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करना होगा.
फिजिक्स : इसके लिए लॉ ऑफ मोशन, वर्क एनर्जी एंड पावर, ग्रेविटेशन, मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी, थर्मोडायनेमिक्स, इलेक्ट्रोस्टेस्टिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स, ऑप्टिक्स, एटम एंड न्यूक्ली और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे खंडों की विशेष रूप से तैयारी करें.
केमिस्ट्री : एमसीआइ द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में केमिस्ट्री का आकार थोड़ा बड़ा है. यहां आपको अच्छे अंकों के लिए केमिस्ट्री के बेसिक कंसेप्ट, एलिमेंट प्रॉपर्टी, केमिकल बॉन्डिंग, रेडॉक्स रिएक्शन, हाइड्रोजन, हाइड्रोकॉर्बन, एस-ब्लॉक व पी-ब्लॉक एलिमेंट, हैलेएल्कीन्स एंड हैलोएरेंस, ब्लॉक एलिमेंट्स और बायोमॉल्यूकुल्स जैसे अध्याय मददगार हो सकते हैं.
बायोलॉजी : बायोलॉजी सेक्शन में अच्छे अंक के लिए डायवर्सिटी ऑफ लिविंग वर्ल्ड, स्ट्रक्चरल ऑर्गनाइजेशन इन एनिमल एंड प्लांट्स, प्लांट और ह्यूमन फिजियोलॉजी, सेल स्ट्रक्चर, रीप्रोडक्शन, जेनेटिक्स, बायोलॉजी एंड ह्यूमन विहैवियर, बायोटेक्नोलॉजी और इकोलॉजी व इन्वायर्नमेंट पर विशेष रूप से फोकस करना होगा.
कैसे करे आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जून, 2016.
नीट-2 की तिथि : 24 जुलाई, 2016.
विस्तृत जानकारी के लिए देखें : http://aipmt.nic.in/aipmt/ShowPdf.aspx?Type=50C9E8D5FC98727B4BBC93CF5D64A68DB647F04F&ID=F1F836CB4EA6EFB2A0B1B99F41AD8B103EFF4B59

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें