मुंबई : महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खडसे पर जमीन घोटाला और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के करीबियों से फोन पर बातचीत का आरोप है. पिछले कुछ दिनों ने उनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी. इस बीच आज सुबह करीब साढे दस बजे उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर जाकर मुलाकात कीऔर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.एकनाथ खडसे ने इस्तीफे के बाद जहां स्वयं को बेकसूर बताते हुए खुद के मीडिया ट्रायल होने की बात कही, वहीं उनके गृहनगर मुक्ताईनगर में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं. उनके समर्थकों ने वाहनों को रोक कर कहीं-कहीं सड़क पर आगजनी की है.
Muktainagar, Maharashtra: Supporters of Eknath Khadse protest and block roads in his hometown pic.twitter.com/R7BIvtAvPM
— ANI (@ANI) June 4, 2016
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद एकनाथ खडसे से एक प्रेस कान्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. उन्हाेंने कहा कि उन पर लगाये गये आरोपों को लेकर उनका मीडिया ट्रायल हुआ है.उन्होंने कहा कि चार दशककेराजनीतिक कैरियरमें उन्होंने किसी का ऐसा मीडिया ट्रायलहोते नहीं देखा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. उन पर जो आरोप लगाये गये हैं वे निराधार हैं. एकनाथ खडसे के कहा कि उनके पास जो मंत्रालय से उनमें उन्होंने अपने कार्यकाल के 119 फैसले लिये. इनमें कई कठोर फैसले हैं. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पिछले चार दशक से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने दावा किया कि पार्टी उनके साथ आज भी मजबूती से खड़ी है. एकनाथ खडसे के साथ महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे भी थे, उन्होंने कहा कि, अपने मंत्री पद से खडसे ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है.
I've been in politics for 40 years now, and I have never seen such kind of a media trial: Eknath Khadse pic.twitter.com/FrAAIC5qta
— ANI (@ANI) June 4, 2016
देवेंद्र फडणवीस ने अमित शाह को सौंपी थी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री देवेद्र फडणवीस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और कहा था कि इस मामले में पार्टी ‘उपयुक्त कार्रवाई’ करेगी. बाद में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि खडसे के खिलाफ कार्रवाई होगी.
उन्होंने इस बात का संकेत दिया था कि कार्रवाई आने वाले समय में हो सकती है. अमित शाह से मुलाकात के बाद फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा था, ‘मैंने मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपी है जो हाल में सामने आई है. हमने उन पर चर्चा भी की है. पार्टी निर्णय करेगी कि आगे क्या करना हैं.’ हालांकि खडसे ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया था. इस बीच, खडसे के लिए उस वक्त और मुश्किल पैदा हो गई जब एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर दिया जिसमें एक पुलिस अधिकारी दावा कर रहा है कि खडसे ने व्हिसल ब्लोवर हेमंत गवांदे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया.
क्या-क्या हैं आरोप?
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पुणे के भोसारी में एक प्लॉट खरीदा है. आरोप है कि तीन एकड़ का वह प्लॉट 3.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि उसके लिए स्टांप ड्यूटी 1.37 करोड़ रुपये चुकाये थे. यहां तक कि जमीन के नौ मालिकों में से एक मालिक ने यह भी कहा कि उसे नहीं पता था कि जमीन किसी राजनेता के रिश्तेदार ने खरीदा है. दूसरी ओर महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमआईडीसी) ने आरोप लगाया है कि उसने उक्त जमीन का 1971 में ही अधिग्रहण कर लिया था. ऐसे में उस जमीन की खरीद मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग कर की है. पद का दुरुपयोग करते हुए मंत्री ने एमआईडीसी के अधिकार क्षेत्र में घुसकर उस जमीन को खरीदने का काम किया है.
यह जमीन मंत्री की पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश चौधरी के नाम से खरीदी गयी है. खडसे पर दाउद इब्राहिम के करीबी से फोन पर बातचीत करने का भी आरोप लगा है. अब महाराष्ट्र सरकार इस्तीफे के बाद मंत्री पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच करवा सकती है.