27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक उच्चायुक्त बासित ने कहा- भारत-पाक समस्याओं का हल युद्ध नहीं

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत ही हर समस्या का हल है. कोई मूर्ख ही सोच सकता है कि युद्ध से किसी समस्या का समाधान हो सकता है. ये बातें पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कही है. पाकिस्तान की ओर से यह बात तब सामने आयी है जब अप्रत्यक्ष रुप से […]

नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत ही हर समस्या का हल है. कोई मूर्ख ही सोच सकता है कि युद्ध से किसी समस्या का समाधान हो सकता है. ये बातें पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कही है. पाकिस्तान की ओर से यह बात तब सामने आयी है जब अप्रत्यक्ष रुप से उसने पिछले दिनों ही युद्ध की धमकी दी है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तान परमाणु वैज्ञानिक ए. क्यू. खान ने बयान दिया था कि उनका देश पांच मिनट में नई दिल्ली पर हमला करने की क्षमता रखता है. बासित ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ सभी मुद्दों को हल करना चाहता है और दोनों पडोसियों को ‘‘परिणामोन्मुखी’ वार्ता करनी चाहिए.

उन्होंने एक संवाद के दौरान कहा, ‘‘दोनों देशों :भारत-पाकिस्तान: के बीच युद्ध कोई समाधान नहीं है. सिर्फ मूर्ख लोग युद्ध को समस्याओं का समाधान मान सकते हैं.’ पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के 18 साल पूरे होने के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए शनिवार को इस्लामाबाद में खान ने कहा था कि उनके देश में भारत की राजधानी को पांच मिनट में ‘‘निशाना’ बनाने की क्षमता है. खान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रणनीतिक मामलों के कई विशेषज्ञों ने कहा था कि भारत के पास पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाने की क्षमता है, लेकिन परमाणु हथियार युद्ध हथियार नहीं है, बल्कि वे रक्षा के लिए बने हैं.

समग्र भारत-पाक संबंधों पर बातचीत करते हुए बासित ने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि वार्ता प्रक्रिया फिर शुरु होगी, क्योंकि हमारे सभी मुद्दे बातचीत से ही हल हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘पठानकोट हमले के पांच महीने हो गए हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया फिर से शुरु नहीं हुई है.’ पठानकोट हमले की जांच पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि उनकी सरकार हमले की जांच में भारत का सहयोग कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम पठानकोट पर सहयोग कर रहे हैं. हम आशा करें कि हम घटना की जड तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’ भारत-पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंधों की जरुरत पर बल देते हुए बासित ने कहा कि दोनों देशों को व्यापार संबंधों को बढाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विभिन्न चुनौतियों से जूझ रहा है और उनसे निपटने का पूरा प्रयास कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें