नयी दिल्ली: नेपाल के गृह एवं विदेश मामलों के मंत्री माधव प्रसाद घिमरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और समझा जाता है कि उन्हें पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
घिमरे की विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से भी मुलाकात हुई और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. गृह एवं विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन दिवसीय यात्र पर घिमरे कल यहां पहुंचे थे.
पिछले साल मार्च में अंतरिम मंत्रिमंडल बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है.