पुड्डुचेरी : पुड्डुचेरी के अगले मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता वी नारायण सामी होंगे. हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकमात्र पुड्डुचेरी में जीत मिली थी. सामी पूर्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं.
सामी यूपीए – 2 सरकार में संसदीय कार्य राज्य मंत्री थे. उन्हें नेहरू-गांधी परिवार का करीबी भी माना जाता है. सामी मध्यप्रदेश, छत्तीगसढ़ सहित कई राज्यों के प्रभारी भी रहे हैं. सामी के पास कानून की डिग्री है. 2014 का लोकसभा चुनाव सामी एनडीए उम्मीदवार से हार गये थे.