24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#EkNayiSubah : प्रधानमंत्री ने कहा, एक तरफ विकासवाद दूसरी तरफ विरोधवाद

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन देश वासियों को नमस्कार के साथ शुरू किया. उन्होंने कहा दो साल पहले देश ने हमें जिम्मेदारी दी. लोकतंत्र का यह महत्व है कि देश के द्वारा चुनी गयी सरकार का आकलन होना चाहिए. कमियों का अच्छाइयों का लेखा जोखा होना चाहिए. भारत सरकार के काम […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन देश वासियों को नमस्कार के साथ शुरू किया. उन्होंने कहा दो साल पहले देश ने हमें जिम्मेदारी दी. लोकतंत्र का यह महत्व है कि देश के द्वारा चुनी गयी सरकार का आकलन होना चाहिए. कमियों का अच्छाइयों का लेखा जोखा होना चाहिए. भारत सरकार के काम का मुल्यांकन हो रहा है. आज मैं देशवासियों के साथ संतोष के साथ खड़ा हूं. इतनी जांच पड़ताल के बाद हम नये उत्साह को प्राप्त कर पायें हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं उन लोगों के लिए कुछ नहीं कहता जिन्हें राजनीतिक कारण से विरोध करना अनिवार्य होता है. देश ने देखा है कि एक तरफ विरोधवाद है. हमारे काम का आकलन हो रहा है लेकिन हम कोई ऐसी गलती नहीं करना चाहते जिस पर चर्चा हो. सरकार के काम का लेखा जोखा पुरानी सरकार के काम के संदर्भ में होता है.

पहले क्या होता था और अब क्या हो रहा है इसका तुलनात्मक अध्ययन होता है. हम बिल्कुल ही बीते हुए सरकार के काम काज को बोझल कर दें तो यह ठीक नहीं होगा. कोयले के खदानों का आवंटन रद्द कर दे और कोयले को लेकर संकट आ जाए . ऐसी स्थिति में पुरानी सरकार इस भ्रष्टाचार के लिए बदनाम हो चुकी है तो दबाव होता है.हमने कोयले का ऑक्शन किया और इस पर अबतक कोई सवाल नहीं खड़ा हुआ. दिमक की तरफ इस भ्रष्टाचार ने देश को खोखला कर दिया है. मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत ही सफल तरीके से एक के बाद एक कदम उठाकर इसे खत्म करने का प्रयास किया है.

इस देश में भ्रष्टाचार पर आप देखेंगे तो चौक जायेगा सरकारी फाइल में जो बेटी पैदा हुई. विधवा हुई, उसे पेंशन मिल रहा है. लेकिन असल में वो कभी पैदा ही नहीं हुई. एलपीजी में भी इतने भ्रष्टाचार थे कि इसे खत्म करके हमने 15 हजार करोड़ रूपया बचा लिया. राशनकार्ड में अबतक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा फरजी राशनकार्ड खोजकर निकाले. हरियाणा में फरजी केरोसिन लेने वालों की संख्या 6 लाख निकली. इन सब का मोटा मोटा हिसाब लगायें तो 36 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार खत्म हो गया है. यह सिर्फ एक शुरूआत है अभी एक नयी सुबह है.

एलईडी के सही आबंटन से 20 हजार मेगा वाट बिजली बचने वाली है. उन दिनों को याद कीजिए जब गैससलेंडर 9 से 12 बढ़ाकर करने पर वोट मांगे जाते थे. ये दिन हम भूल ना जाएं. ये वही देश है जो प्रधानमंत्री के निवेदन से करोड़ों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी. हमने किसानों के लिए मिट्टी की जांच की व्यवस्था की. मिट्टी किस खेती के लिए उपयुक्त है. मैं देश की अफसरशाही को दूर करने की कोशिश कर रहा हूं. हमें जनता पर विश्वास करना होगा.

9.28 PM-रविशंकर प्रसाद- हम चाहते हैं लोगों को शिक्षा मिले मनोरंजन मिले, हम पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ रहे हैं. अभी एक लाख सोलह हजार किलोमीटर तक जोड़ चुके हैं. देश के छोटे शहरो में बीपीओ और कॉलसेंटर ला रहे हैं. मैं हमेशा कहता हूं डिजिटल इंडिया गरीबों के लिए है. देश में ई कॉमर्स 60 फीसदी फैल रहा है. देश बदल रहा है. हम कहीं से कोई सामान आसानी से मंगवा सकते हैं. देश बदल रहा है

9.05 PM- स्मृति ईरानी- कौशल विकास की चर्चा पहले से हो रही थी लेकिन मोदी सरकार ने इस पर एक ठोस नीति बनायी. शिक्षा और कौशल का काम किसी एक विकास से संबंधित नहीं है. कई विभागों के साथ मिलकर यह काम करता है. हमारी आपस में सहभागिता इसमें तेजी ला रहा है. कई बच्चे 12वीं के बाद शिक्षा का छोड़ देते हैं इसलिए हमने एक योजना के तहत उन्हें अपनी योजनाओं से जोड़ा. हमारी कोशिश रही है कि वैसे बच्चे जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन्हें वापस शिक्षा से जोड़ सकें.

8.35 PM-नितिन गडकरी- कैबिनेट की बैठक में हमने 21 फैसले लिये. कई बार बैठकें की हमने कई प्रोजेक्ट पर काम पूरा कर लिया है. सड़क बनाने में तेजी इसलिए आयी क्योंकि नीति बदले गये. भ्रष्टाचार को दूर किया गया एक साथ काम करने से मदद मिली. हमारा लक्ष्य पुरा होगा हमारी राजनीति का लक्ष्य ही विकास है. हमारी कोशिश है कि 41 किलोमीटर प्रति दिन के हिसाब से सड़क बनें. देश का 80 प्रतिशत ट्रैफिक अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयेगा. कई एक्सप्रेस हाइवे पर काम करने की योजना है. हम जल्दी ही दिल्ली- जयपुर जैसे कई हाइवे पर काम कर रहे हैं. इन फैसलों से देश के विकास में मदद मिलेगी. हमारा विशेष ध्यान पूर्वोत्तर की तरफ है और हम एक लाख करोड़ के काम करेंगे. सड़क से जुड़ने के बाद पूर्वोत्तर का विकास होगा. हमारी कोशिश जलमार्ग की तरफ भी है कि उनमें भी विकास हो.

8.23 PM-रामविलास पासवान- पिछले दो साल से किसानों को यूरिया मिल रहा है. इसे लेकर कही भी प्रदर्शन नहीं हुआ. हमारी कोशिश थी कि किसानों को अच्छी फसल के लिए हर सुविधा उपलब्ध करायी जाए.

7.41 PM- कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों के लिए चलायी जा रहीयोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा, पिछली सरकार जो करतब दिखाती रही उसी कारण से किसानों को आज सपना लगता है. मोदी सरकार ने पहली कोशिश की कैसे किसानों की फसल में लागत कम हो. यूरिया का उत्पादन होते हुए भी कैमिकल फैक्ट्री में चला जाता था.

इन चीजों पर हमने नियंत्रण रखा. किसानों की लागत कम हुई, जैविक खेती पर जोर दिया गया. उत्पादन में लागत कम करने का प्रयास किया है. किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की कोशिश की. हमारी कोशिश थी कि किसानों को फसल बेजने के लिए अच्छी जगह मिले इसके लिए हमने एक बाजार उपलब्ध कराया. किसानों को उसके फसल की कीमत घर बैठे पता चलने लगा है. कई मार्केट को हमने इसमें जोड़ा है और कई मार्केट को इसमें जोड़ने की कोशिश है. हमारी इन योजनाओं से किसानो को लाभ मिला है.

7.12 PM:कार्यक्रम में मुंबई से अभिनेत्री विद्या बालन जुड़ीं. स्वच्छता अभियान की दूत रहीं विद्या बालन ने शौचालय के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पहले तो शौचालय लोगों के पास नहीं होता था और अब होता है तो उसके उपयोग में झिझक होती है. उन्होंने पंजाब का एक उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे एक जोड़े की शादी शौचालय निर्माण के बाद ही हुई.

Undefined
#eknayisubah : प्रधानमंत्री ने कहा, एक तरफ विकासवाद दूसरी तरफ विरोधवाद 4

7.05 PM:कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्ला, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद मनोज सिन्हा शामिल हुए. पासवान ने कहा कि बिजली पहुंचने का सबसे ज्यादा फायदा गरीबों-दलितों का हुआ है. वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अपने गृह राज्य झारखंड में हम बिजली, सड़क, पानी पहुंचा कर लोगों का जीवन स्तर ऊंचा कर रहे हैं. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि गांव में नरेंद्र मोदी के कारण बिजली पहुंची है. इस कारण यूपी-बिहार के लोग गांव लौटने लगे हैं और रोजगार-धंधे करने लगे हैं. पंजाब-मुंबई में यहां के लोग कम हो गये हैं.


6.45 PM:कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि यह सामान्य नहीं सबसे बड़ा आयोजन है. उन्होंने कहा कि पहले हमें पता नहीं चलता था कि सरकार क्या कर रही है, इस सरकार में हर क्षेत्र में हो रहे काम के बारे में पचा चल रहा है. कैलाश खेर ने इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति भी दी.

6.10 PM:
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र सिंह शामिल हुए. उन्होंने अपने मंत्रालयों की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमने शौचालय बनाने पर जोर दिया है. जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि 100 साल के औद्योगिकीकरण के कारण गंगा प्रदूषित हुई. उन्होंने कहा कि सरकार ने 20 हजार करोड़ की फंडिंग की है. 2020 तक अविरल व स्वच्छ गंगा होगी. यमुना भी स्वच्छ होगी. उन्होंने कहा कि 2018 में गंगा दुनिया के दस सबसे स्वच्छ नदी में शामिल होगी.

Undefined
#eknayisubah : प्रधानमंत्री ने कहा, एक तरफ विकासवाद दूसरी तरफ विरोधवाद 5


5.40 PM:कार्यक्रम में अभिनेत्री रवीना टंडन भी शामिल हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने मंत्रालय के कार्यक्रमों के बारे में बात की. उन्होंने बाल टीकाकरण के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमने कुछ नये वैक्सिन जोड़े. डायरिया रोकने के लिए उपाय किये. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने सुकन्या समृद्धि योजना पर बात की.

उन्होंने बताया कि इस योजना में 6500 करोड़ रुपये जमा हुए हैं और बच्ची के लिए टैक्स फ्री लाभ मिलता है. उन्होंने बताया कि अबतक चार लाख ट्वायलेट स्कूलों में हमारी सरकार ने बनवाया.


अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया कि उनके भाई को जो मौका मिला, वही मौका उन्हें उनके माता-पिता ने दिया. रवीना ने दो बच्चियों को गोद लिया है.रवीना ने 30 बच्चियों वाले अनाथालय को भी सहायता दी है और उनके लिए आर्थिक सहयोग जुटाया और नया अनाथालय बनाया.

5.15 PM:कार्यक्रम का संचालन अभिनेता माधवन कर रहे हैं. शाम के सवा पांच बजे के करीब अमिताभ बच्चन ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे देश के बारे में कहा गया है कि कुछ बात है कि हस्ती हमारी मिटती नहीं… उन्होंने कहा कि यह बात इसलिए कही गयी है कि हमारी संस्कृति में नारी को सबसे ऊंचा दर्जा मिला है. नारी को सर्वोच्च स्थान यहां प्राप्त है. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि नर-नारी का अनुपात संतुलित रहे. जितने बेटे जन्म लें, उतनी बेटी जन्म लें. अमिताभ कार्यक्रम में मौजूद लड़कियों से भी मुखातिब हुए.

Undefined
#eknayisubah : प्रधानमंत्री ने कहा, एक तरफ विकासवाद दूसरी तरफ विरोधवाद 6

5.00 PM :नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल के पूरे होने पर एक नई सुबह आयोजन की शुरुआतशाम के पांच बजे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने की. उन्होंने कहा कि विकास की कोशिशें लगातार जारी, किसानों पर हमारी सरकार ने विशेष जोर दिया है. उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर दे रहे हैं. हर दिन 6-7 नये गांवों में बिजली पहुंच रही है. हम रोड में बड़ा निवेश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा आर्थिक क्षेत्र में किये गये सुधारों की भी चर्चा की.

नयी दिल्ली :नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गये. मोदी सरकार ने अपनी दो साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आज दिल्ली के इंडियागेट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसमें विभिन्न क्षेत्र की प्रख्यात हस्तियां शामिल हुई हैं.इस आयोजन का नाम एक नयी सुबह है और इसके लिए स्लोगन है जरा मुस्कुरा दो.अभिनेताअमिताभबच्चन ने जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में बताया, वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार के आर्थिक निर्णय वकिसानों केलिए किये जाने वाले काम के बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बच्चों के टीकाकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रीहरसिमरत कौर ने कन्या समृद्धि योजना व स्कूलों में खुलेशौचालय के बारे में बताया, तो अभिनेत्री रवीना टंडन ने बच्चियों के लिए स्वयं के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की.कार्यक्रम के संचालकअभिनेता माधवन ने बताया कि वे क्यों महिला प्रधान फिल्में करते हैं. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे के बाद संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें