28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल को प्रधानमंत्री पद का दावेदार ना बनाए जाने की संभावना

नयी दिल्ली: राहुल गांधी ने भले ही पार्टी द्वारा उन्हें दी जाने वाले किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपनी इच्छा जताई हो लेकिन व्यापक अटकलों के विपरीत उन्हें कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की संभावना नहीं है.राहुल गांधी अतीत में सरकार में किसी जिम्मेदारी को संभालने के प्रति हिचकते […]

नयी दिल्ली: राहुल गांधी ने भले ही पार्टी द्वारा उन्हें दी जाने वाले किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए अपनी इच्छा जताई हो लेकिन व्यापक अटकलों के विपरीत उन्हें कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की संभावना नहीं है.राहुल गांधी अतीत में सरकार में किसी जिम्मेदारी को संभालने के प्रति हिचकते दिखाई दिए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने कल कहा था कि वह कांग्रेस के सिपाही हैं और पार्टी उन्हें जो भी काम देगी वह करने को तैयार हैं. इससे इन अटकलों को और बल मिला कि वह प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करेंगे.

राहुल गांधी ने कल एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. मुझे जो भी आदेश दिया जाएगा, मैं उसका पालन करुंगा. कांग्रेस जो भी कहेगी, मैं करने को तैयार हूं. हमारी पार्टी में फैसले वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए जाते हैं.’’ हालांकि कांग्रेस में ऐसी सोच है कि पार्टी का चुनावी रास्ता फिलहाल मुश्किलों से भरा है और ऐसे में राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि अगर उन्हें ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई और चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो तोहमत उन्हीं के सर जाएगी.

शुक्रवार को होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन से पहले पार्टी नेतृत्व अन्य विकल्पों को भी तौलने में जुटा है. मसलन राहुल को चुनाव अभियान समिति का प्रभारी बनाया जाये और यह भी कि उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाये. हालांकि राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चायें अभी भी चारों तरफ खासी सरगर्म हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें