बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बिहार एसएससी) ने हिंदी, इतिहास एवं संस्कृत विषय के असिस्टेंट टीचर की कुल 100 रिक्तियों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर 6 जून, 2016 तक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
पद से संबंधित विषय के साथ स्नातक की डिग्री और शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त बीएड, डिपइनएड, डिपइनटीच, सीटी अथवा सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. संस्कृत के असिस्टेंट टीचर के पद पर संस्कृत में एमए एवं ऑनर्स करनेवाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन पत्र भर कर मांगे गये दस्तावेजों के साथ डाक द्वारा निम्न पते पर भेज दें.
आवेदन पत्र भेजने का पता : सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पो-वेटनरी कॉलेज, पटना-800014.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://bssc.bih.nic.in/Advertisement/2_91_advertisement.pdf