कन्नूर: केरल में एलडीएफ की चुनावी जीत के बीच बीती रात कन्नूर जिले कई स्थानों पर माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झ़ड़प हुईं, जिनमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए. इसके बाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में भाजपा के 24 और माकपा के छह कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पनूर, धर्मादम, थालास्सेरी और पिनरई में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कल रात एक-दूसरे पर हमला किया. कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर देसी बम फेंके गए और वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया.
Advertisement
कन्नूर में माकपा- भाजपा कार्यकर्ताओं भिड़े, निषेधाज्ञा लागू
कन्नूर: केरल में एलडीएफ की चुनावी जीत के बीच बीती रात कन्नूर जिले कई स्थानों पर माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झ़ड़प हुईं, जिनमें कम से कम 30 लोग घायल हो गए. इसके बाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में भाजपा के 24 और माकपा के […]
कन्नूर वाम दल का गढ़ है
माकपा नीत एलडीएफ की जिले में कल निकाली गयी विजय रैलियों में दो देसी बम फेंके गये जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हुए हैं.माकपा कार्यकर्ता के मारे जाने के कारण धर्मादम में आज आधे दिन का बंद रखा गया है. पिनरई विजयन इसी निर्वाचन क्षेत्र से जीते हैं जो माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और जिनका मुख्यमंत्री बनना तय है.
उत्तरी कासरगोड जिले के कुछ स्थानों से भी माकपा-भाजपा और माकपा-आईयूएमएल कार्यकर्ताओं के बीच झडपों की खबरें आयी . इसके बाद कासरगोड, कान्हागढ और मंजेश्वरम में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी. कल जारी चुनावी नतीजों के अनुसार, माकपा नीत एलडीएफ बहुमत के साथ सत्ता में लौटा है. यह कांग्रेस नीत यूडीएफ के लिए बडा झटका है. राज्य में अपना खाता खोलकर भाजपा इतिहास रचने में कामयाब रही है.राज्य की 140 सदस्यों वाली विधानसभा में एलडीएफ ने 91 सीटें, यूडीएफ ने 47, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक-एक सीट जीता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement