नयी दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ आईपीएल सट्टेबाजी मामले की जांच में हस्तक्षेप का आरोप लगाने को लेकर पूर्व गृह सचिव आर के सिंह पर हमला करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज सवाल किया कि सिंह पहले क्यों नहीं बोले. तिवारी ने आलोचना करते हुए कहा कि सिंह ने जो कुछ कहा वह कुछ नौकरशाहों के बीच सेवानिवृत्ति के बाद की प्रवृत्ति है कि वे अपने पूर्व वरिष्ठों के खिलाफ बोलते हैं.
तिवारी ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सेवानिवृत्ति के बाद नौकरशाहों के बीच यह प्रवृत्ति बहुत घातक है जो कि मीडिया में स्थान बनाने के लिए आरोप लगाते हैं.’’तिवारी ने कहा कि यदि सिंह या कोई अन्य इतना चिंतित था तो मामले को तब रिकार्ड में क्यों नहीं लाया गया जब वे सेवा में थे. उन्होंने कहा कि सिंह अपनी चिंताओं से कैबिनेट सचिव या प्रधानमंत्री को अवगत करा सकते थे.