तिरवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी को प्रोत्साहन देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘युवा केरल यात्रा’ में हिस्सा लिया. गांधी ने अलप्पुझा जिले के नूरनाद में पदयात्रा में तकरीबन 10 मिनट बिताए और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी जय-जयकार की। पार्टी कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में जुटे हुए […]
तिरवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव के पहले अपनी पार्टी को प्रोत्साहन देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘युवा केरल यात्रा’ में हिस्सा लिया.
गांधी ने अलप्पुझा जिले के नूरनाद में पदयात्रा में तकरीबन 10 मिनट बिताए और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी जय-जयकार की। पार्टी कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में जुटे हुए थे.उन्होंने एक वाहन पर सवार होकर उन लोगों की ओर हाथ लहराया जो सड़कों के किनारे खड़े थे.‘युवा केरल यात्रा’ अभियान का नेतृत्व प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डीन कुरियाकोज कर रहे हैं. इस यात्रा का विषय धर्मनिरपेक्षता और अहिंसक समाज का निर्माण करना है.
यात्रा का उद्घाटन पिछले महीने उत्तरी केरल के कासरगोड में केपीसीसी अध्यक्ष और राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्नीतला ने किया था. इससे पहले, यात्रा में शामिल होने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गांधी कोच्चि और अलप्पुझा के बीच एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अलप्पुझा जिले में थुरावूर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो खुराक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए और चिकित्सकों, अर्ध चिकित्साकर्मियों और स्थानीय लोगों से बातचीत की.वह कोच्चि और अलप्पुझा के बीच स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गए और वहां करीब आधा घंटा समय व्यतीत किया.