ठाणे : स्थानीय 32 वर्षीय एक महिला को अगवा कर, उसे गुजरात के एक परिवार के हाथों बेचने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आज बताया कि ठाणे जिला ग्रामीण पुलिस ने कल पालघर के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता (28) और प्रिया विनोद बानसोडे (30) को गिरफ्तार किया.
पालघर थाना के एपीआई वाल्मीकि पाटिल के मुताबिक, यह दंपती घरेलू काम के बहाने पीडि़ता को पालघर से जबर्दस्ती नवसारी ले गये थे लेकिन उन्होंने उसे कुछ लोगों को सौंप दिया और वापस लौट गये.
दंपती ने महिला को आश्वासन दिया था कि उसे घरेलू काम के एवज में 10,000 से लेकर 12,000 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. हालांकि, महिला को बाद में पता चला कि उसे नरोरा के एक परिवार के हाथों 1.30 लाख रुपये में बेच दिया गया है और वह लोग इस इलाके में किसी व्यक्ति के साथ उसकी शादी करवाना चाहते हैं.
इसके बाद, वह वहां से भागी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. दंपती के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार दंपती को कल स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.