जयपुर : जयपुर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सक द्वारा कल एक महिला के किए गएऑपरेशन को गूगल ग्लास की मदद से दुनिया भर में देखा गया. चिकित्सक ने महिला के पैरों में नसों का गुच्छा बनने की बीमारी का ऑपरेशन किया था.
अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन का गूगल ग्लास से प्रदेश से पहली बार सीधा प्रसारण होने का दावा करते हुए कहा कि अमेरिका से आएऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ सेलेन जी पारेख ने शुरु में एक महिला के तीन आपरेशन किए थे.
डॉ पारेख ने अस्पताल में चल रहीं तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह ऑपरेशन किए. उन्होने बताया कि कैमरे को चिकित्सक की आंख के ऊपर रखा जाता है. कैमरा इंटरनेट से जुडा हुआ होता है. सीधे प्रसारण से चिकित्सकों और मेडिकल के विद्यार्थियों को सीखने में मदद मिलेगी.