नयी दिल्ली : सीबीआई ने 3,600 करोड रुपये के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में आज फिर भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी से पूछताछ की.त्यागी आज सुबह दिल्ली स्थित सीबीआइ के हेडक्वटर पहुंचे.आपको बता दें कि उनसे कल से ही पूछताछ जारी है.
सूत्रों ने बताया कि त्यागी सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कल त्यागी से इस विवादित मामले में बिचौलिओं से उनके कथित संबंधों सहित विभिन्न पहलुओं, उनकी कथित इटली यात्रा, हेलीकॉप्टर के मानदंडों में बदलाव के पीछे के कारणों और उनके रिश्तेदारों से उनके संबंध पर सवाल पूछे. हाल में इटली में ‘मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स’ ने यह फैसला किया कि इस सौदे में रिश्वत दी गई थी. सीबीआई ने त्यागी, उनके रिश्तेदार और यूरोपीय बिचौलियों सहित 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
वायुसेना के पूर्व प्रमुख के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उडान की उंचाई 6,000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर (15,000 फुट) कर दिया, जिसकी वजह से ही अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टर इस सौदे की दौड में शामिल होने की पात्रता हासिल कर पाए. त्यागी ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. जांच एजेंसी पहले भी 2013 में त्यागी से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन इतालवी अदालत के फैसले के बाद उनसे पहली बार यह पूछताछ हो रही है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मामले में संदिग्ध एयरोमेट्रिक्स के एक पूर्व बोर्ड सदस्य गौतम खेतान को भी बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है और इस सप्ताह के अंत में वह त्यागी के रिश्तेदारों – संजीव, राजीव और संदीप को पूछताछ करने जा रही है. खेतान और संजीव, राजीव एवं संदीप ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का दृढता से खंडन किया है.