बेंगलुरू: मणिपुर की रहने वाली महिला का कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पेइंग गेस्ट आवास के सामने से अपहरण कर लिया. अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर उस महिला को छेडने का प्रयास किया था, जबकि इस दौरान कोई राहगीर उसे बचाने के लिए नहीं आया. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी.
Advertisement
मैं चीखती रही, कोई मदद के लिए नहीं आया
बेंगलुरू: मणिपुर की रहने वाली महिला का कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पेइंग गेस्ट आवास के सामने से अपहरण कर लिया. अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर उस महिला को छेडने का प्रयास किया था, जबकि इस दौरान कोई राहगीर उसे बचाने के लिए नहीं आया. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गयी. […]
वीडियो फुटेज में वह महिला अपने मोबाइल फोन से किसी से बात करती हुई दिखती है, कि तभी कुछ व्यक्ति उसे पीछे से आकर पकड लेते हैं और उसका अपहरण कर लेते दिखायी देते हैं. इसके बाद वे व्यक्ति उसे सडक के किनारे की एक निर्माणाधीन इमारत में ले जाते हैं, और उसके साथ छेडछाड का प्रयास करते हैं.
वीडियो में अनेक लोग उस स्थान पर आते-जाते दिखते हैं, लेकिन कोई भी उसे छुडाने का प्रयास नहीं करता। यह घटना दक्षिण बेंगलुर के एक रिहाइशी इलाके में 23 अप्रैल की है. हालांकि यह मामला आज प्रकाश में आया है. महिला ने बताया, ‘‘जब मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया, तो उन लोगों ने मेरा मुंह बंद करने का प्रयास किया, तब मैंने खुद को छुडाने के लिए उसे काट लिया। इसके बाद उसने मुझे मारा. डर के कारण मैं एकदम अचेत हो गयी थी.’
इसके बाद वह व्यक्ति उसे अचेत अवस्था में छोडकर भाग जाते हैं.महिला ने कहा, ‘‘मैं करीब पांच मिनट तक अचेत पडी रही. पांच मिनट के बाद वह मुझे दिखाई नहीं दिये, जबिक मेरा बैग और मोबाइल वहीं पडा था.’ उसने बताया कि इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मुझसे इस घटना के बारे में पूछताछ की. कर्नाटक राज्य महिला आयोग के चेयरमैन मंजुला मानसा ने पीडिता को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करनी चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement