नयी दिल्ली : भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह और अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए.
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, हमें किरण बेदी और जनरल सिंह को भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना चाहिए. मोदी का कल समर्थन करने वाली किरण ने आज फिर से उनकी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में हूं जो इस देश का नेतृत्व कर सके या कोई एक पार्टी जो स्थिरता दे. मोदी को मेरा समर्थन मजबूत और यह स्थिर सरकार के लिए है. उन्होंने इस विचार को भी खारिज करने का प्रयास किया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन का आंदोलन कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही खिलाफ था. उन्होंने कहा, नहीं, वह भाजपा के खिलाफ नहीं था. यह गलत धारणा है. वह केवल कांग्रेस के घोटालों के खिलाफ था. भाजपा सरकार में नहीं थी.