हैदराबाद : बहुसंख्यक राय के विपरीत राज्य का विभाजन किये जाने के तरीके पर विरोध जताते हुए वाईएसआर कांग्रेस के विधायकों ने आंध्रप्रदेश विधानसभा से आज वाकआउट कर दिया.सुबह के समय सदन का कामकाज शुरु होने के बाद शोर गुल होने के कारण आधे घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित की गयी. वाईएसआरसी ने अपना विरोध दर्ज कराने और वाकआउट करने का एलान किया.
वाईएसआरसी की सदन की नेता वाई एस विजया ने कहा, बहुसंख्यक लोगों के विरोध के बावजूद केंद्र जिस तरह से राज्य का विभाजन कर रहा है हम उसका विरोध करते हैं. उन्होंने विभाजन के खिलाफ सदन द्वारा एक प्रस्ताव नहीं लाये जाने का भी विरोध किया.
उन्होंने सदन के नेता एन किरण कुमार रेड्डी से आश्वासन मांगा कि आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक- 2013 के खिलाफ वोटिंग की जाए.विजया ने कहा, यहां तक कि विधेयक में आपत्तियों और कारणों का भी जिक्र नहीं है. विधेयक पर हमारी पार्टी को डर और शंकाएं है. वाईएसआरसी के 20 विधायक सदन से वाकआउट कर गए.