नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार में मंत्री राखी बिड़ला की कार का शीशा टूटने के मामले में जानकारी मिल रही है कि गाड़ी पर हमला करने वाला बच्चा और उसका पूरा परिवार अपना घर छोड़कर कहीं चले गए हैं. पड़ोस के लोगों ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा और उसके माता-पिता काफी डरे हुए थे. लोगों ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा दो दिनों तक कुछ भी नहीं खाया और न ही सोया था.
पड़ोसियों की मांने तो हादसे के बाद से सहमे परिजन अपने बच्चे को लेकर कहीं चले गये. बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस उनके घर आ गई थी. बच्चे और परिजनों के बयान दर्ज किया गया. मंत्री की कार पर हमले की खबर फैलने के बाद सीनियर पुलिस अफसर भारी पुलिस बल के साथ वहां आये थे. इस मामले की अभी तक जांच जारी है.