नयी दिल्ली: रामानंद सागर के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की जिससे उनके आप पार्टी में शामिल होने की अटकलें शुरु हो गईं.
गोविल गुरुवार सुबह दिल्ली सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे जिससे के बाद मीडिया ने उनसे कई तरह के सवाल किये. हालांकि गोविल ने कहा कि वह निजी कारण से यहां आए थे.
अभिनेता ने कहा कि उनकी राजनीति में शामिल होने की कोई योजना नहीं है और वह कल रामलीला मैदान में ‘समागम’ में केजरीवाल को आमंत्रित करने के लिए आए थे.