नयी दिल्ली : पिछले साल झारखंड के जिस शख्स की सउदी अरब में कथित तौर पर उसके नियोक्ता ने हत्या कर दी थी, उसका शव एक हफ्ते के भीतर भारत लाए जाने की संभावना है. केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को आज यह जानकारी दी.
सरकार ने अदालत को बताया कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने झारखंड के रहने वाले मोहम्मद अफसर अंसारी के शव को भारत भेजने के सारे कदम उठा लिए हैं. सरकार के वकील ने न्यायमूर्ति जे आर मिधा की एक पीठ को बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. वकील ने कहा, ‘‘दूतावास जो भी कर सकता था, सब किया गया है. घटनाक्रम काफी सकारात्मक है.”
उन्होंने कहा कि मृतक का शव भारत भेजने में एक हफ्ते का वक्त लग जाएगा. अदालत इस मामले पर 29 अप्रैल को अगली सुनवाई करेगी. झारखंड के रहने वाले 27 साल के अंसारी को कथित तौर पर उनके नियोक्ताओं ने तब जान से मार डाला था जब वह भारत लौटना चाह रहे थे. अंसारी की पत्नी नौशबा बानो की अर्जी पर सरकार ने अदालत को यह जानकारी दी.