नयी दिल्ली : आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि कल जो हेल्पलाइन नंबरसरकार ने जारी किये थे, उसका रिस्पांस बहुत अच्छा है. कई फोन आये और कुछ स्टिंग भी किये गये हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली का हर आदमी इंस्पेक्टर बन गया है और वह किसी भी बेईमान आदमी को जेल भेज सकता है. केजरीवाल ने कहा कि हमारे यहां कई अधिकारी ईमानदार हैं, सिर्फ कुछ गंदी मछलियां हैं, जो पूरे तालाब को खराब कर रही हैं. इसलिए उन्होंने गंदी मछलियों को चेतावनी दी कि या तो वे सुधर जायें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें. उन्होंने जानकारी दी कि चार डिजिट की हेल्पलाइन नंबरकलजारी कर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुलझना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए प्रत्येक शनिवार को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री सहित उनके सभी मंत्री सचिवालय के सामने सडक पर बैठेंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे. इसके साथ ही रोज एक मंत्री सभी विभागों से संबंधित समस्याओं को सुनेंगे और उसे आगे बढाया जायेगा.