नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता और भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने आज नासिक के त्रियंबकेश्वर मंदिर में पूजा की. तृप्ति देसाई के साथ उनकी साथी महिलायें भी यहां पूजा करने पहुंची. मंदिर प्रशासन ने पहले तो तृप्ति देसाई को मंदिर के भीतरी हिस्से में जाने से रोक दिया, लेकिन बाद में उन्हें इसकी इजाजत दे दी. भीतरी हिस्से में प्रवेश के बाद तृप्ति देसाई ने अपने साथी सदस्यों के साथ त्रियंबकेश्वर मंदिर में पूरे रीति रिजाव के साथ पूजा-अर्चना की.
We will take our fight to national level, we will also meet PM Modi next month: Trupti Desai pic.twitter.com/cbLzLxr9dp
— ANI (@ANI) April 22, 2016
पूजा करने के बाद तृप्ति देसाई ने कहा कि जिस प्रकार त्रियंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं को भीतरी हिस्से में प्रवेश करने की इजाजात दी उसी प्रकार देश के सभी मंदिरों में महिलाओं को यह हक मिलना चाहिए. देश के हर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करके पूजा करने की इजाजत देनी चाहिए.
देसाई ने कहा कि मैं इस मुहिम को देशव्यापी बनाने वाली हूं इसी सिलसिले में मैं अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करूंगी.