24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी कैरियर के 5 बड़े रास्ते

आमतौर पर विज्ञान विषयों से 12वीं करने के बाद ज्यादातर छात्रों का रुझान तकनीकी कैरियर की तरफ रहता है. बेहतर भविष्य की संभावनाओं के कारण भले ही छात्र ऐसे कैरियर की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन आमतौर पर स्ट्रीम को चुनने को लेकर असमंजस में रहते हैं. हम यहां ऐसे ही सूचना तकनीकी से जुड़े […]

आमतौर पर विज्ञान विषयों से 12वीं करने के बाद ज्यादातर छात्रों का रुझान तकनीकी कैरियर की तरफ रहता है. बेहतर भविष्य की संभावनाओं के कारण भले ही छात्र ऐसे कैरियर की तरफ आकर्षित होते हैं, लेकिन आमतौर पर स्ट्रीम को चुनने को लेकर असमंजस में रहते हैं. हम यहां ऐसे ही सूचना तकनीकी से जुड़े पांच बड़े कैरियर के बारे में बता रहे हैं विस्तार से…
कंप्यूटर और वर्ल्ड वाइड वेव (डब्ल्यूडबल्यूडब्ल्यू) के बिना एक बेहतर पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी की कल्पना आज के दौर में लगभग मुश्किल हो चुकी है, दूसरे शब्दों में कहें तो यह युगांतकारी परिवर्तन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है.
आज कंप्यूटर की सीमा कॉरपोरेट वर्ल्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि स्पेस टेक्नोलॉजी से लेकर बैंकिंग तक और कॉरपोरेट ऑफिसों से लेकर हमारी रोजमर्रा के कम्युनिकेशन तक पहुंच चुकी है. आज सॉफ्टवेयर क्रांति ने शिक्षा, मनोरंजन, वित्त, उत्पादन, विपणन, पर्यावरण क्या कुछ नहीं बदल दिया है. जाहिर सी बात है कि इतना व्यापक रूप ले चुका आइटी सेक्टर कैरियर संभावनाओं के लिहाज से भी काफी व्यापक हो चुका होगा. यदि आप नयी विधाओं को सीखने, काम के तरीकों को बदलने, आत्मविश्वास, रचनात्मकता, उच्च स्तर की बौद्धिक क्षमता वाले व्यक्ति हैं तो आइटी सेक्टर आपके लिए सबसे उपयुक्त कैरियर विकल्प है. बस आपको संकल्प लेकर इसकी एक अच्छी स्ट्रीम को चुनना होगा, जो आपको मनचाही मंजिल तक पहुंचायेगा. यहां आपको हम कुछ ऐसे ही तकनीकों से जुड़े कैरियर विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर : सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपके पास बारीकी से परखने की क्षमता और विश्लेषण कर पाने का गुण होना चाहिए. यहां आपको मैथ्स, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के ज्ञान का प्रयोग करते हुए सॉफ्टवेयर को डिजाइन, डेवलप और टेस्ट करना होगा. मौजूदा दौर में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की मांग बढ़ रही है. जटिल होते तकनीकी उत्पादों और स्टार्ट-अप ने इस प्रोफेशन के लिए नयी राहें खोल दी हैं. आप मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी संस्थाओं में अपना कैरियर तलाश सकते हैं.
इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट : इंटरनेट उपभोक्ताओं की दुनियाभर में बढ़ती संख्या के बीच एक समस्या भी तेजी उभर रही है, वह है-साइबर अपराध की. हाल के कुछ वर्षों में हैकिंग और डाटा ब्रीच की कई बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं. ऐसी उत्पन्न होनेवाली समस्याओं के बचने के लिए कई संस्थान और कंपनियां अपने यहां इन्फॉरमेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट की नियुक्ति करती हैं. सिक्योरिटी एनालिस्ट स्टाफ को बाहरी हमलों से बचने और सुरक्षित कार्य के लिए प्रशिक्षित तो करते ही है, साथ ही अपनी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल की मदद से सुरक्षा योजना तैयार करते हैं.
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर : कंपनी या किसी संस्था के सभी कार्यों की निगरानी कर पाना या डाटा संभालना आसान काम नहीं है. इसके लिए बकायदा डाटाबेस के बारे में बारीकी से समझ होनी चाहिए. बड़े पैमाने पर डाटा को व्यवस्थित रखने और उसका विश्लेषण करने के लिए कंपनियां डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति करती हैं. इस क्षेत्र में सफल कैरियर बनाने के लिए डाटाबेस डिजाइन और डाटा मैनिपुलेशन लैंग्वेज पर आपकी पकड़ होनी चाहिए. कंप्यूटर साइंस, आइटी, मैथ्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या ऑपरेशनल रिसर्च बैकग्राउंड के छात्रों के लिए यह बेहतर कैरियर विकल्प है.
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर : इस जॉब के लिए लॉजिकल होने के साथ-साथ काफी एकाग्रचित होने की जरूरत होती है, क्योंकि यहां आपको सब कुछ कोडिंग के माध्यम से करना होता है. जिस हिसाब मार्केट में आये दिन नये-नये फीचर समेटे एप्प आ रहे हैं, उन सबके पीछे एक सफल प्रोग्रामर का दिमाग होता है. इस क्षेत्र मेें सफल होने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर लैंग्वेजों पर मजबूत पकड़ बनानी होगी. सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर सी++ और पाइथन जैसी तमाम कंप्यूटर लैंग्वेज पर काम करना होता है.
गेम डेवलपर : रचनात्मक और कल्पनाशीलता इस क्षेत्र की पहली मांग है. मार्केट में आ रहे नये गैजेट की वजह से इस क्षेत्र कैरियर की बेहतर संभावनाएं लगातार बनी हुई हैं. शायद इस सेक्टर की यह सबसे पुरानी और मनोरंजक जॉब है, जहां आपको दूसरों के मनोरंजन और मनोभावों को ध्यान में रखते हुए गेम डेवलप करना होता है. अमूमन, गेम डेवलपर कन्सोल, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट और ऑनलाइन माध्यमों के लिए काम करते हैं. एक अच्छे प्रोफेशनल के लिए डिजाइन, आर्ट्स, एनिमेशन, प्रोग्रामिंग आदि सेक्टर में पर्याप्त जॉब के मौके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें