30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में भारी हिमपात,सड़क संपर्क लगातार दूसरे दिन भी ठप्प

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कल हुए भारी हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण आज कश्मीर का संपर्क देश के सभी भागों से लगातार दूसरे दिन भी टूटा रहा, जबकि शहर से हवाई यातायात आज दोपहर बाद पुन: चालू होने की उम्मीद है. यातायात अधिकारियों बताया, ‘‘श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अभी भी बंद […]

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कल हुए भारी हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण आज कश्मीर का संपर्क देश के सभी भागों से लगातार दूसरे दिन भी टूटा रहा, जबकि शहर से हवाई यातायात आज दोपहर बाद पुन: चालू होने की उम्मीद है. यातायात अधिकारियों बताया, ‘‘श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अभी भी बंद है. बर्फ को हटाने का कार्य चल रहा है.’’

उन्होंने कहा कि इस मार्ग को यातायात के लिए पुन: खोलने का निर्णय तभी लिया जाएगा, जब सड़क से बर्फ को हटा दिया जाएगा.श्रीनगर को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाली यह एकमात्र बारहमासी सड़क है तथा यह पूरे घाटी में हिमपात होने की वजह से कल से बंद है. श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात भी यहां कल से बाधित रही, लेकिन अब हवाई पट्टी से बर्फ को हटा दिया गया है और दोपहर तक यहां विमान उतरने की पूरी उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें