अहमदाबाद : अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद उसे आज रोक दिया गया और तलाशी ली गई है. मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची.
एक सौ 25 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों के साथ मुंबई से अहमदाबाद आ रहे जेट एयरवेज की एक विमान में बम होने की अफवाह के बाद आज सुबह यहां उतारा गया और अलग पट्टी पर ले जाया गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया.
सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों, उनके सामानों और विमान की सघन तलाशी ली. जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला और विमान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिल गयी.