श्रीनगर : हिंसाग्रस्त हंदवाडा शहर से सुरक्षा बलों के तीन बंकर हटा दिए गए हैं. इस संबंध में जानकारी आज पुलिस अधिकारियों ने दी है. पुलिस ने कहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर यह कार्रवाई की गई है. इधर हिंसाग्रस्त हंदवाडा शहर में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंधों में आज चार घंटे के लिए ढील दी गई लेकिन उत्तर कश्मीर के कुपवाडा एवं त्रेहगाम में प्रतिबंध जारी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंदवाडा शहर में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 तक प्रतिबंधों में चार घंटे की ढील दी गई. यदि हालात शांतिपूर्ण रहते हैं तो इस अवधि को बढाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में अभी तक हालात शांतिपूर्ण हैं.
Three security force bunkers removed from Handwara town (J&K) pic.twitter.com/LZC0LpIwvQ
— ANI (@ANI) April 19, 2016
हिंसा की आशंका के मद्देनजर कुपवाडा और त्रेहगाम शहरों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध में कोई राहत नहीं दी गई. प्रतिबंध में कल तीन घंटे ढील दी गई थी लेकिन हिंसक प्रदर्शनों के बाद फिर से प्रतिबंध लागू करने पडे. कथित रुप से सेना के एक जवान द्वारा एक लडकी के साथ गत मंगलवार को कथित छेडखानी किए जाने के मामले में हिंसक प्रदर्शनों के बाद हंदवाडा शहर और निकटवर्ती इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे.
प्रदर्शनकारियों पर मंगलवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दृग्मुल्ला में बुधवार और नाथनुसा में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो अन्य लोगों की मौत हो गई.