जम्मू : हंदवाड़ा में हिंसक घटनाओं के बाद कश्मीर घाटी में आज इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है ऐसा असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रहे अफवाह पर लगाम लगाने के लिए किया गया है वहीं हंदवाड़ा की घटना के खिलाफ अलगाववादियों ने कश्मीर में बंद का आह्वान किया. तनाव के माहौल देखते हुए लोगों की आवाजाही भी रोक दी गई है. आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गोलीबारी में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत के बाद राजनीति गर्म है. हिंसा के मद्देनजर बुधवार को हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगाया गया था.
तीन की मौत
श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवारा शहर में प्रदर्शन कर रही पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना द्वारा की गयी गोलीबारी में मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुए. मृतकों में एक उदीयमान क्रिकेटर शामिल था. भीड़ सेना के कुछ जवानों द्वारा एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद प्रदर्शन कर रहा था. मृतक क्रिकेटर नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था. नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं जिनमें एक तस्वीर में उसे जम्मू कश्मीर के हरफनमौला खिलाडी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.
क्या है मामला
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार को एक अफवाह के बाद जबरदस्त बवाल हुआ. यहां अफवाह उड़ाई गई कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है. यह खबर फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव पर उतारू हो गए जिसके बाद सेना ने फायरिंग की जिसमें तीन लोगों की मौत हुई. लेकिन हिंसा के बाद लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था.