22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में तनाव बरकरार, झड़प में एक और युवक की मौत

श्रीनगर/नयी दिल्ली : कश्मीर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक और युवक के मारे जाने के बाद आज घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. सेना की गोलीबारी में कल तीन लोगों की मौत के बाद से घाटी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसी पाबंदिया लगा दी गयी हैं. वहीं, उत्तरी कश्मीर […]

श्रीनगर/नयी दिल्ली : कश्मीर में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक और युवक के मारे जाने के बाद आज घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. सेना की गोलीबारी में कल तीन लोगों की मौत के बाद से घाटी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू जैसी पाबंदिया लगा दी गयी हैं. वहीं, उत्तरी कश्मीर के हंदवाडा शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से ठीक से नहीं निपटने के कारण एक कनिष्ठ पुलिस अधिकारी को आज निलंबित कर दिया गया.

गौर हो कि हंदवाडा में ही कल सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोग मारे गये और चार अन्य घायल हो गये थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मोहम्मद रफीक को कल की घटना की जांच लंबित होने के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया है.

क्या कहा सीएम ने

इस बीच, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के समक्ष यह मामला उठाया जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा. मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आयीं महबूबा ने हंदवाडा की घटना को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने यह मामला पर्रिकर के समक्ष उठाया. उन्होंने कहा, मैंने रक्षा मंत्री से बात की. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जांच शुरू की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जायेगा.

डीएस हुड्डा ने कियाइलाके का दौरा

हंदवाडा की घटना को ‘बहुत अफसोसनाक’ करार देते हुए उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने आज इलाके का दौरा किया जहां कल हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा गोलीबारी के बाद तीन लोगों की मौत हो गयी थी. उन्होंने इस मामले की जांच जल्द पूरी करने की पैरवी की. उधर, उस वक्त एक और युवक की मौत हो गयी जब सुरक्षा बलों की ओर से दागे गये आंसू गैस का गोला लगने से एक युवक की मौत हो गयी. इस तरह सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है.

तीन की मौत
श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर हंदवारा शहर में प्रदर्शन कर रही पथराव करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने लिए सेना द्वारा की गयी गोलीबारी में मंगलवार को तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हुए. मृतकों में एक उदीयमान क्रिकेटर शामिल था. भीड़ सेना के कुछ जवानों द्वारा एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद प्रदर्शन कर रही थी.

बंकर पर हमला
युवकों की मौत के बाद शहर में और प्रदर्शन शुरू हो गये और कश्मीर के श्रीनगर तथा पुलवामा जिलों में भी ऐसा ही हाल देखने को मिला. पुलिस प्रवक्ता ने घटना की शुरुआत के बारे में ब्योरा देते हुए कहा कि सेना के एक जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ की घटना के कुछ ही मिनट के भीतर बड़ी संख्या में वहां लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने हंदवारा चौक पर सेना के बंकर पर हमला कर दिया.

क्या है मामला
प्रवक्ता के अनुसार भीड़ ने वहां तैनात जवानों पर हमला बोला, बंकर में तोड़फोड़ की और बंकर में आग लगाने का प्रयास किया. प्रवक्ता ने कहा कि बदले में तैनात सुरक्षा बलों ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. इस दौरान मोहम्मद इकबाल और नईम कादिर भट गोली लगने से घायल हो गये.’ उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गयी. प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को उनकी मौत पर दुख है. सरकारी डिग्री कॉलेज, हंदवारा का छात्र नईम भट भी पुलिस की गोलीबारी में मारा गया.

मृतक क्रिकेटर की कहानी

मृतक क्रिकेटर नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट शिविर में भाग ले चुका था. नईम की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें डाली जा रहीं हैं जिनमें एक तस्वीर में उसे जम्मू कश्मीर के हरफनमौला खिलाडी परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है.

घटना पर प्रतिक्रिया
घटना पर नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और माकपा नेकार्रवाई की मांग की और कहा कि दोषियों पर बिना देरी के मामला दर्ज किया जाना चाहिए. हुर्रियत के कट्टरपंथी धडे के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने युवकों की मौत के विरोध में बुधवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है. नरमपंथी हुर्रियत के नेता मीरवाइज उमर फारक ने भी गोलीबारी की घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें