नयी दिल्ली : पार्ल्यामेंट एनेक्स के दूसरे तल्ले में आज दोपहर आग लग गई हालांकि इसमें किसी भी तरह के जान-माल की क्षति की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए 8-10 दमकल बुलाये गए जिसके कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब आग लगी उसी वक्त बिल्डिंग के पहले तल्ले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक चल रही थी.
Fire was contained to only one room, reason can only be ascertained after investigation: Sanjay Tomar, Fire Officer pic.twitter.com/0NTV4CUR2c
— ANI (@ANI) April 10, 2016
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि संसद सौंध की इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी जिसके बाद दमकल गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं और आग पर काबू कर लिया गया. आग लगने की जानकारी दोपहर डेढ बजे मिली.
अधिकारी ने बताया कि इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ऐसा लगता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है. आग लगले के कारण इमारत के गिलयारे में काफी धुंआ फैल गया था.